मुंबई, 20 दिसम्बर। राजस्थानी महिला मंडल हाई स्कूल का वार्षिक महोत्सव समारोह हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मुंबई के तेजपाल हॉल में सम्पन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता अग्रवाल का गर्मजोशी से स्वागत राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती लता रूंगटा ने किया। विद्यालय के माध्यमिक विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती जहिदा खंभाती ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वर्ष 2024 के दौरान छात्रों की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को उनकी अद्वितीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार श्रीमती नम्रता मोरे को प्रदान किया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार दसवीं कक्षा के पारस आंधले को दिया गया। 2023-24 के शैक्षणिक सत्र की सर्वश्रेष्ठ हाउस ट्रॉफी गांधी हाउस को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का विषय “भारत के सांस्कृतिक नृत्य” था, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और गणेश वंदना की सुरीली प्रस्तुतियों के अलावा प्री-प्राइमरी छात्रों द्वारा मंगला गौरी और कठपुतली नृत्य, पाॅंचवीं कक्षा के छात्रों का मणिपुरी नृत्य, पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों का सत्रिया नृत्य, तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों का मोहनियाट्टम नृत्य, छठी कक्षा के विद्यार्थियों का ओडिसी नृत्य, सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भरतनाट्यम नृत्य, आठवीं कक्षा की छात्राओं का कत्थक नृत्य तथा नौवीं कक्षा की छात्राओं का घूमर और गरबा नृत्य समारोह के मुख्य आकर्षण रहे। समारोह का समापन स्टाफ सदस्यों के शानदार फिनाले डांस और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता के भव्य उत्सव के रूप में विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए अत्यंत सफल रहा।