
आम आदमी पार्टी के विसावदर से विधायक गोपाल इटालिया ने पत्रकार परिषद में बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी की प्रेरक उपस्थिति में अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग 20 से 25 दिन पहले पूरी कर ली गई थीं। कार्यक्रम के लिए निजी पार्टी प्लॉट बुक किया गया था, पुलिस को पहले से सूचना दी गई थी तथा साउंड, कुर्सियों सहित सभी व्यवस्थाएं तय कर ली गई थीं। लेकिन अंतिम समय में भाजपा के लोगों द्वारा पार्टी प्लॉट के मालिक को धमकी और दबाव दिए जाने के कारण कार्यक्रम रद्द करवा दिया गया। पुलिस भेजकर क्षेत्र में भय का माहौल बनाया गया, जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।
विधायक गोपाल इटालिया ने आगे कहा कि भारत के प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम आयोजित करने का संवैधानिक अधिकार है। आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और गुजरात में 42 लाख से अधिक लोगों ने पार्टी को वोट दिया है। जनता द्वारा चुनी गई विपक्षी पार्टी के लोकतांत्रिक अधिकारों पर इस तरह दबाव बनाना अनुचित है। अब अरविंद केजरीवाल जी का कार्यक्रम साणंद के लोदरियाल गांव में शाम 4 बजे आयोजित होगा। भाजपा हमारे नेताओं को जेल भेजे या कार्यक्रम रद्द करवाए, इससे हम डरने वाले नहीं हैं।




