
विश्व कविता दिवस के अवसर पर पिछले दिनों जारी विशेष काव्यात्मक वीडियो “धरोहर – ए पोएटिक सागा ऑफ भारत” की निरंतर सफलता के बाद अब “द यश मंगलम शो” की नवीनतम कड़ी “शिल्पकार” भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विलक्षण व्यक्तित्व को समर्पित की गई है।
एक अनूठी सृजनात्मक पहल के अंतर्गत वाइब्रेशन मीडिया वर्क्स, मुंबई द्वारा नवसृजित यह अद्भुत वीडियो एलबम “शिल्पकार” पूरी दुनिया में बेहद लोकप्रिय हो चुके सोशल मीडिया के सबसे सशक्त प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब पर एक सुरुचिपूर्ण चैनल “द यश मंगलम शो-2025′ के अंतर्गत अपलोड किया गया है, जो अपने अलहदा कंटेंट और प्रस्तुतीकरण के अनूठे अंदाज़ के लिए काफी लोकप्रिय है और व्यापक तौर पर सराहा जाता रहा है। इस शो के प्रस्तुतकर्ता यश मंगलम की उम्र सिर्फ़ 14 साल है और इतनी कम आयु में उनकी असरदार आवाज़ और पेशकश की शैली सभी दर्शकों को सम्मोहित करती है। यश देश के जाने-माने फिल्म एवं संगीत वीडियो निर्देशक तथा एडिटर अनुपम मंगलम और मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर कला मंगलम के सुपुत्र हैं। इसलिए यश को सृजनशीलता की दौलत पारिवारिक विरासत में मिली है। इस नवसृजित एलबम के प्रोड्यूसर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्मकार फुरकान कुरैशी हैं, जिन्होंने एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में गदर-2, वनवास, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, अपने और द हीरो जैसी सुपरहिट फिल्मों में अद्भुत कामयाबी हासिल की है। वीडियो का कुशल निर्देशन एवं सटीक एडिटिंग मशहूर निर्देशक अनुपम मंगलम ने की है तथा भावपूर्ण संगीत समीर पाखले ने दिया है। इस विशेष वीडियो का ह्रदयस्पर्शी लेखन मुंबई के सुपरिचित गीतकार, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य तथा मीडिया एवं जनसमपर्क सलाहकार गजानन महतपुरकर ने किया है, जिसमें भारतरत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के जन्म से लेकर उनके सम्पूर्ण जीवन के विभिन्न पहलुओं को बखूबी पिरोया गया है। उल्लेखनीय है कि गजानन महतपुरकर के लिखे चार वीडियो “दुनिया को पहचान ले बेटा”, “श्रीराम मंगलगान”, “कमळ फुलणार” और “धरोहर – ए पोएटिक सागा ऑफ भारत” पहले ही यू-ट्यूब पर धूम मचा चुके हैं। इसी क्रम में अब नवीनतम वीडियो “शिल्पकार” के ज़रिये गजानन महतपुरकर की लेखनी और अनुपम मंगलम के निर्देशन का कमाल यू-ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस नवसृजित वीडियो में वीडियोग्राफी संजय वैष्णव, वी एफ एक्स संयोजन गिनीलाल सालुंके और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग कला मंगलम द्वारा सुनिश्चित की गई है। पोस्ट प्रोडक्शन वाइब्रेशन्स मीडिया वर्क्स, मुंबई ने किया है। 14 अप्रैल, 2025 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जारी इस विशेष वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और इसकी विलक्षण गुणवत्ता को बड़े पैमाने पर सराहा जा रहा है। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों का जश्न मनाने वाली एक प्रेरणादायक बायोपिक के रूप में यह सशक्त कहानी एक दूरदर्शी व्यक्ति की यात्रा पर बखूबी प्रकाश डालती है, जिन्होंने “शिक्षित करो, संगठित हो जाओ और आंदोलन करो..!” के अपने आदर्श संदेश के साथ भारतीय समाज कुशल नेतृत्व किया। इस वीडियो की अंतिम पंक्तियाॅं कुछ इस तरह रची गई हैं :- ‘छुआछूत और भेदभाव के ख़िलाफ़ झंडा लहराया था, दलितों के मसीहा बनकर न्याय सभी को दिलवाया था, आपके व्यक्तित्व में घुला, अनूठे हुनर का चंदन है..! बाबासाहेब नमन आपको, हर भारतीय का वंदन है..! हे संविधान के “शिल्पकार”, आपका हार्दिक अभिनंदन है..!”
यह विशेष वीडियो इस यू-ट्यूब लिंक पर देखा जा सकता है :-
