
मुंबई की प्रमुख सामाजिक और साहित्यिक संस्था “श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन” द्वारा प्रकाशित की जाने वाली प्रमुख साहित्यिक पत्रिका “विरासत” की प्रथम वार्षिकी एवं नवीन अंक के विमोचन के अवसर पर शनिवार, 20 दिसम्बर, 2025 को आयोजित भव्य साहित्यिक और सांस्कृतिक समारोह सहभागी दर्शकों के लिए यादगार बन गया, जब सुप्रसिद्ध नृत्य समूह कलानंद नृत्य संस्था, ठाणे की कत्थक गुरु सुश्री भावना संजीव लेले के निर्देशन में प्रतिभावान किशोरी नृत्यांगनाओं द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना को समर्पित शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से समूचा सभागार देशभक्ति के पावन जज़्बे की बौछारों में भीगकर अभिभूत दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

यह सुरुचिपूर्ण समारोह शनिवार, 20 दिसम्बर, 2025 को शाम 4 से 7 बजे तक ठाणे के डॉ. काशिनाथ घाणेकर नाट्य गृह के मिनी हॉल में सम्पन्न हुआ, जिसमें “विरासत” पत्रिका की पहली सालगिरह पर नवीन अंक के विमोचन के अलावा भक्ति रस एवं देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका, समूह नृत्य गान तथा इन्द्रधनुषी कवि सम्मेलन का आयोजन भी रखा गया। इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ राजनेता और समाजसेवी एडवोकेट संदीप लेले उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गीतकार तथा मीडिया एवं जनसम्पर्क सलाहकार गजानन महतपुरकर द्वारा की गई। प्रारम्भ में “श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन” की अध्यक्षा और “विरासत” पत्रिका की प्रधान सम्पादक श्रीमती रागिनी शाह और समारोह के संयोजक प्रसून शाह ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सत्कार किया। दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए इस समारोह में मुंबई के प्रमुख साहित्यकार नवीन चतुर्वेदी, डॉ. कृपाशंकर मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद सिंह, पूजा अलापुरिया, लक्ष्मी यादव, अरुण शेखर, रीमा राय सिंह, डॉ वर्षा महेश, अर्चना वर्मा सिंह, अनुज वर्मा, किरण मिश्रा, रीता कुशवाहा, कुसुम तिवारी, अम्बिका झा, जागृति सिन्हा, अर्चना झा, निधि शुक्ला, सूर्य जीत मौर्या, माया मेहता और पल्लवी रानी सहित विभिन्न कविगण और कवयित्रियाॅं शामिल रहीं। कलानंद नृत्य संस्था, ठाणे की कलाकारों द्वारा भक्ति रस पर आधारित कत्थक नृत्य के अंतर्गत गणेश भक्ति, श्रीराम भक्ति, कृष्ण भक्ति और विठ्ठल भक्ति के अलावा विभिन्न देशभक्ति गीतों तथा अंत में वंदे मातरम नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

समारोह के अंत में मशहूर गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” का भावपूर्ण प्रदर्शन सुश्री मंजू गुलराजानी के निर्देशन में उषा रायचौधरी, बापू भोगते, आभा दवे, माला महाराज, वीना कुलकर्णी, विजयलक्ष्मी भट्ट, रीता चक्रवर्ती, दीपिका राजन, सुधा केडिया और नीलम एच द्वारा किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। समारोह का सुरुचिपूर्ण मंच संचालन संयुक्त रूप से त्रिलोकीनाथ और डॉ. वर्षा महेश ने किया। इस अवसर पर अन्य उपस्थित राजनेताओं में सोनम शर्मा, संतोष जयसवाल, सिरजा जयसवाल, विक्रम भोईर, राकेश चौगुले, समीरा भारती, भास्कर बेरीशेट्टी, रागिनी भास्कर बेरीशेट्टी, अश्विन शेट्टी, मंजुला मालेकर, प्रतिभा पांडे, रंजना हजारे, सचिन पंजाबी, रितु सेखों और वंदना त्रिपाठी शामिल रहीं। इस अवसर पर “विरासत” पत्रिका की पहली सालगिरह का उत्सव भी मनाया गया तथा मंच पर मौजूद विभिन्न अतिथियों ने “विरासत” पत्रिका के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंत में श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक आशीष शाह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन द्वारा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट संदीप लेले एवं विरासत पत्रिका के प्रबंध निदेशक आशीष शाह का जन्मदिन मंच पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।




