
बामनिया यार्ड में क्रॉसओवर शिफ्टिंग कार्य निर्धारित समय में हुआ पूरा. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की उपलब्धि, ट्रेन संचालन में बढ़ेगी संरक्षा, सुरक्षा व गति, पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम – गोधरा खंड के बामनिया यार्ड डाउन लाइन पर महत्वपूर्ण ट्रैक सुधार कार्य निर्धारित समयावधि में सफलतापूर्वक पूरा हो गया।
रतलाम मंडल के इंजीनियरिंग, सिगनल, परिचालन, बिजली टी आर डी. सहित अन्य विभाग के आपसी समन्वय के कारण किलो मी. नं. 610/20-24 पर स्थित पॉइंट नंबर 129-130 के क्रॉसओवर पर खराब लेआउट को ठीक करने हेतु 09 जनवरी, 2025 को 14:55 से 17:55 बजे तक लगभग तीन घंटे का ब्लॉक लेकर पॉइंट नंबर 130 को रतलाम की ओर 1.45 मीटर शिफ्ट किया गया।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्य के दौरान मेन लाइन में 3 और क्रॉसओवर पर 2 नई स्लीपरें सहित कुल 6 स्लीपरें बिछाई गईं, जिससे ट्रैक लेआउट मानकों के अनुरूप हो गया। इस कार्य में सहायक मंडल इंजीनियर (पूर्व) सहित अन्य अधिकारी के साथ ही 4 पर्यवेक्षक और 60 श्रमिकों की टीम ने जेसीबी, टैंपिंग मशीन, टावर वेगन के साथ-साथ रोलर्स, मैकेनिकल ट्रैक जैक्स, रेल कटर एवं अन्य मशीनों का उपयोग कर निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य हासिल किया। इस सुधार से न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि ट्रेनों की गति व संचालन दक्षता में भी सुधार होगा।
पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए ट्रैक रख रखाव में उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के प्रति कटिबद्ध है।




