
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में
गुरुवार को गांधीनगर में आयोजित गौरवशाली समारोह में 70वें फिल्मफेयर
अवॉर्ड्स के आयोजन के लिए गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) तथा
वर्ल्ड वाइड मीडिया प्रा. लि. के बीच एमओयू किया गया।
इस एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक एवं
पर्यटन आयुक्त श्री प्रभव जोशी तथा वर्ल्ड वाइड मीडिया के श्री रोहित गोपाकुमार ने
हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में राज्य सरकार द्वारा 2022 में
घोषित की गई सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी के चलते गुजरात में फिल्म उद्योग
आकर्षित हुए हैं, जिसमें इस फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 का आयोजन एक और मील
का पत्थर सिद्ध होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महानुभावों की उपस्थिति में फिल्मफेयर ट्रॉफी-
ब्लैक लेडी का अनावरण किया।
गुजरात में लगातार दूसरी बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स आयोजित होने जा रहा
है। इस संदर्भ में इस एमओयू साइनिंग अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री मुळुभाई बेरा,
राज्य मंत्री श्री भीखूसिंह परमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री एम. के. दास,
पर्यटन सचिव श्री राजेन्द्र कुमार, टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक व पर्यटन आयुक्त श्री
प्रभव जोशी, टाइम्स समूह के प्रबंध निदेशक श्री विनीत जैन, निदेशक श्री रोहित
गोपाकुमार, लोकप्रिय हिंदी फिल्म मेकर श्री करण जौहर तथा विक्रांत मेसी उपस्थित
रहे। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी ने आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रगति को नई दिशा दी है और सर्वांगीण
विकास के चलते गुजरात एंटरटेनमेंट इन्वेस्टमेंट का फेवरेट डेस्टिनेशन बना है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि स्वदेशी व आत्मनिर्भरता को फिल्म मेकिंग उद्योग
बहुत अच्छी तरह प्रोत्साहन दे सकता है। भारतीय फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का गुजरात में आयोजन होने से लोकल इकोनॉमी को बूस्ट
मिलेगा तथा रोजगार सृजन भी हो सकेगा। इतना ही नहीं, स्थानीय उत्पादों की
खरीद-बिक्री से वोकल फॉर लोकल द्वारा स्वदेशी अपनाने का प्रधानमंत्री का
आह्वान भी परिपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशादर्शन में राज्य सरकार ने फिल्मों को
प्रोत्साहन देने के लिए गुजरात फिल्मिंग इंसेंटिव स्कीम के अलावा सिनेमैटिक टूरिज्म
पॉलिसी लागू की है, जिसके फलस्वरूप विकास के मॉडल के रूप में विख्यात गुजरात
अब फिल्म उद्योग का हब बन रहा है।
उन्होंने जोड़ा कि गुजरात में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड के आयोजन से राज्य की
टूरिज्म लीगेसी तथा विरासत को समग्र विश्व और अच्छी तरह जान सके; इसके लिए
यह एमओयू महत्वपूर्ण माइलस्टोन सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात कॉन्सर्ट इकोनॉमी का भी एक बड़ा सेंटर बन रहा है।
एक लाख लोगों की बैठक क्षमता वाला अहमदाबाद का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अनेक
लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यही दर्शाता है कि अहमदाबाद बड़े कॉन्सर्ट का
आयोजन करने के लिए कैपेबल है। यह इवेंट राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को गुजरात के विविधतापूर्ण पर्यटन
आकर्षण दर्शाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनेगी। कच्छ का सफेद रण, साबरमती आश्रम
तथा सोमनाथ व द्वारका जैसे ऐतिहासिक स्थलों से लेकर गीर फॉरेस्ट नेशनल पार्क,
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिवराजपुर बीच जैसे समृद्ध पर्यटन स्थलों को फिल्मफेयर
अवॉर्ड हाइलाइट करेगा। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जैसी प्रतिष्ठित इवेंट के आयोजन के
लिए राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन इन्फ्रास्ट्रक्चर, परिवहन एवं
हॉस्पिटालिटी सुविधाओं का विकास करने में निवेश करेंगे।
ये विकास कार्य केवल अवॉर्ड समारोह के लिए ही नहीं, बल्कि गुजरात के
पर्यटन ढाँचे में वृद्धि करने में भी फायदेमंद सिद्ध होंगे और भविष्य में गुजरात को
पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाएंगे।
इस अवसर पर टाइम्स समूह के एमडी श्री विनीत जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री के
नेतृत्व में गुजरात में दूसरी बार फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 का सफल आयोजन होने
जा रहा है। इसके लिए उन्होंने टाइम्स समूह की ओर से गुजरात के विकासोन्मुख
विजन अंतर्गत राज्य सरकार व गुजरात के नागरिकों का आभार व्यक्त किया। 70 वर्ष
से भारतीय सिनेमा में बेस्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है।
गुजरात में संस्कृति एवं मनोरंजन के समन्वय के फलस्वरूप फिल्म व पर्यटन क्षेत्र में
नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
टीसीजीएल के सचिव श्री राजेन्द्र कुमार ने स्वागत संबोधन में कहा कि हिन्दी
फिल्म जगत का प्रसिद्ध फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 का गुजरात में दूसरी बार
आयोजित होना हम सबके लिए गौरवपूर्ण है। गुजरात में पूर्व में आईसीसी वर्ल्ड कप,
फिल्मफेयर अवॉर्ड तथा कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट जैसी बड़ी इवेंट्स की मेजबानी की है।
गुजरात सरकार ने फिल्म सहित उद्योगों को सिंगल विंडो क्लियरेंस, टैक्स में राहित
सहित अनेक प्रोत्साहन दिए हैं। इस अवॉर्ड समारोह के लिए हुआ एमओयू गुजरात में
फिल्म क्षेत्र में नए माइलस्टोन हासिल करेगा। उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए
गुजरात का चयन करने पर राज्य सरकार की ओर से आभार जताया।
वर्ल्ड वाइड मीडिया के सीईओ श्री रोहित गोपाकुमार ने कहा कि गुजरात ने
चार तत्वों की पहचान बनाई है, जिसमें प्राचीन यानी हड़पप्पा की खोज के साथ
सिंधु घाटी संस्कृति की शुरुआत, आध्यात्मिक में द्वारका व पालीताणा, कलात्मक में
कच्छ व डांग की कशीदारी तथा कला-कारीगरी और चौथा आधुनिक, जिसमें अमूल-
श्वेत क्रांति, वाइब्रेंट गुजरात तथा विश्व की सबसे ऊँची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी। इसके
अलावा गुजरात की पाँचवीं पहचान के समान तत्व है मनोरंजन, जो राज्य के लिए
बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य में दूसरी बार फिल्मफेयर समारोह के आयोजन से हमें
गुजरात के विजन को और मजबूत करने का अवसर मिला है।
हिन्दी फिल्म जगत के निर्देशक श्री करण जौहर ने कहा कि जब हमारी फिल्में
नॉमिनेट होती हैं और हम जीतते हैं, तब वह हम सबके लिए एक ऐतिहासिक पल
होता है। इस प्रकार, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गत वर्ष
मुझे गुजरात में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
था और इस वर्ष फिर से आयोजन करने के लिए मैं गुजरात सरकार का आभारी हूँ।
अभिनेता विक्रांत मेसी ने कहा कि लैंड ऑफ कल्चर के रूप में विख्यात गुजरात
में अहमदाबाद, वडोदरा तथा नवसारी में मेरे मित्र होने के कारण मुझे इस राज्य के
प्रति विशेष लगाव है। मेरे कॅरियर का प्रथम फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मुझे गुजरात की
धरती पर गत वर्ष गिफ्ट सिटी में आयोजित समारोह में मिला था और अगले वर्ष भी
गुजरात इस समारोह का मेजबान बना है, जो मेरे लिए गौरव समान है।
टीसीजीएल के प्रबंध निदेशक श्री प्रभव जोशी ने आभार व्यक्त किया।
एमओयू साइनिंग अवसर पर फिल्म निर्माण तथा अभिनय क्षेत्र से जुड़े
निर्माता, कलाकार एवं आमंत्रित लोग उपस्थित रहे।
